Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बंजारो का अस्तित्व क्या है 🔴

 

 बंजारो का अस्तित्व क्या है 🔴



आरक्षण :--बंजारा बिरादरीमे कानूनी तौर पर २६ उपजातीया है ,जो लोग समुदायमे अनेक जातियाँ लिख कर फॉरवर्ड करते है,

कानूनी तौर पर गलत है,

बंजारा समुदाय के १०० साल पहिले के कोई लोग जीवित नहीं जो बंजारा समाज का कोई सही इतिहास की जानकारी दे,

  मात्र सोशलमीडिया के माध्यमसे जिसके दिल में आये वैसा लिखकर समाज को गुमराह् किया जा रहा है,

 गलत इतिहासों से समाज का नुकसानः सभव् है,

सावधानी बरसे,


श्रेणी:--भारत के सन्विधान् के तहत देश में ST, SC, OBC तीन ही आरक्षण श्रेणी है

ST यह श्रेणी जंगल,घाटी,पहाड़ों में निवास करने वाली जन जाती के विकास हेतु बनाई गई है, जो की ऐसे समुदाय को शिक्षा,राजनिति,आर्थिक,

विकास हो, बंजारा समुदाय ST के श्रेणी में ऑल रेडी सामिल है,

SC:-- सन्विधान् के तहत यह श्रेणी हरिजन समुदायो के विकास हेतु बनाई गई ,जिस समाज को स्वातत्र पूर्व अस्प्रुस्य् माना जाता था, ऐसे समुदाय को अलग श्रेणी में रखकर ऐसे जातियों को ज्यादा फायदा देकर विकास करना यह सन्विधान् कमिटी का उद्देश्य था, यह श्रेणी में १२  प्रदेशो में बंजारा समाज को सन्मानित किया है,

 SC यह श्रेणी है जाती नहीं,

मै खुद यह श्रेणी का सन्मान् करता हु ,हमारे समाज को यह श्रेणी में सामिल कर विकास हुआ है

OBC :-- संविधान कमिटी के वक्त बहोत कम जातिया थी,आज देश में ६५०० जातिया बताई जाती है जो OBC में वर्गिक्रुत् है,

        बंजारा समाज को अलग अलग नाम् देकर भारत सरकार ने बंजारा समाज पर अन्याय किया है

         🔴 बंजारा समाज को संघटीत होने का वक्त आ गया है,बंजारा समुदाय के मुट्ठीभर लोग राजनिति में है 

यह लोगों को समाज की कोई चिन्ता नहीं,

     जो बड़े है उन्हें आरक्षण की जरुरत नहीं,,अधिकारीयो को वक्त नहीं,अधिकारी नॉन क्रिमिलेअर् में अड़के हुये है,

 आरक्षण की जरूरत मध्यम वर्गीय और गरीबो को है,

माध्यम वर्गीय सोशलमीडिया पर धूम मचारा है ,नव युवको को राजनितिक् पदों में पार्टीयो ने जखडा है ,बंजारो के पास नोट नहीं ,ओट है

नोटों के बिना टिकिट नहीं ,

हम्म तो खाली झोरिया लेकर है ,तो राजनितिक् पार्टियों में टिकिट नहीं ,

बंजारो को रेल टिकिट मिल सकती है,

        इस लिए मेरा सभी भाई बहनोंं से आग्रह है एक बनो तुम Obc नहीं ,आदिवासी है ,आदिवासी आरक्षण के लिए मिशन के साथ आओ,

 मिशन देश में १५० विधायक, २३ सांसद देने के लिए कानूनी गतिविधियों को पूरा कर दिया है,


🔴कोरोना :--कोरोनासे मिशन की माँग रुख गई है,२५-८-२१ को आओ मुंबई के आझाद् मैदान पर 

          राष्ट्रीय बंजारा विकास मिशन यह देश के बंजारो का पहिला मिशन है जैसे सभी बिरादरी की २५ जातियों को लेकर चल रहा है,

    मुंबई के भूखहड़ताल के बाद दिल्ली में जंग होगी,

    जिसे बंजारा जाती पर गर्व है ओ इस पोस्ट को फॉरवर्ड करेगा, 🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ