Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बंजारे क्षत्रिय हैं?? क्षत्रिय बंजारों का इतिहास क्या है??क्षत्रीय बंजारों को मुस्लिम बंजारा किसने बनाया था??

हम आज की पोस्ट में बताएंगे कि क्या बंजारे क्षत्रिय हैं?? क्षत्रिय बंजारों का इतिहास क्या है?? क्षत्रीय बंजारों को मुस्लिम बंजारा किसने बनाया था??


banjara history
Banjara history


 क्या बंजारे क्षत्रिय हैं?? क्षत्रिय बंजारों का इतिहास क्या है??

बंजारा जाति में राजपूतों का विशेष बहुमत रहा है इसलिए बंजारा जाति अपने आपको शुद्ध राजपूत वंश मानती है इसके अतिरिक्त इनके गोत्र भी जो अभी भी इनमें प्रचलित है जैसे चौहान,पवार,राठोड ,यदुवंश आदि से इनका राजपूत यानि क्षत्रिय होना सिद्ध होता है

यद्यपि वंश परंपरागत राजपूतों से अब इनका कोई संबंध नहीं है तथापि प्राचीन रीति-रिवाजों बिगड़े हुए रूप में प्रचलित है उनसे भी इनका राजपूत वंश होना प्रकट होता है।  जो राजपूत आपत्ति काल में इनमें आकर मिल गए थे सन 1784 से सन 1818 ईस्वी तक कई राजपूत इनमें सामिल हुए और बहुत से राजपूत व्यापार का कार्य करने लगे तब से वे भी बंजारे कहलाने लगे


सन 1910 ईस्वी के आसपास रेलगाड़ी के कारण इनकी लदंनी का धंधा बंद हो गया जूही रेलगाड़ी का आविष्कार हुआ कि यह लोग धीरे-धीरे जहां तक ठहर कर अन्य कोई धंधा यानी काश्तकारी आदि कार्य अपना कर अपना जीवन निर्वाह करने लगे


बंजारे कैसे मुसलमान बने?? बंजारों को मुस्लिम बंजारा किसने बनाया??

जो क्षत्रिय बंजारे बेलों द्वारा माल इधर-उधर पहुंचाते वाणिज्य करते थे उनको अलाउद्दीन खिलजी, औरंगजेब ने मुसलमान बना लिए वह मुसलमान बंजारे कहलाते हैं। यह हिंदुओं के त्योहारों को भी मानते हैं वह देवी देवताओं की भी पूजा करते हैं विवाह में विनायक बैठाते हैं और इस्लाम धर्म का भी पालन करते हैं


इनमें खिलची और नागौरी यह दो भेद हैं।सांखला भाटी, चौहान,गौरी आदि गोत्र होते हैं इनमें तूरकिया तथा मुकेरी भेद भी माने जाते हैं मुकेरी बंजारों का कहना है कि बाबा आदम शिव ने हमें मक्का शहर बसाते समय मदद की थी की थी मक्का के नाम से मुकेरी कहलाते हैं लेकिन यह एक दंत कथा है वास्तव में इनको राजपूत से जबरन मुसलमान बना दिया गया है


उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी है तो आप अपने विचार comments करके साझा करें

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर भी करें


----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ