हम पिछले पोस्ट में बताये थे कि बंजारों की उत्पत्ति भगवान शिव जी के गणों से हुई थी तो कुछ लोगो को इस बात पर भरोसा नहीं था इसलिए हमें बोल रहे थे कि हम कैसे माने कि बंजारों की उत्पत्ति भगवन शिव के गणों से हुई है इस आज की पोस्ट में हम कुछ ऐसे तत्व लाये है जिसे जानकर आप भी समझ पाएंगे कि बंजारों की उत्पत्ति भगवन शिव के गणों से हुई है इसलिए बने रहें हमारे साथ और कमेंट्स बॉक्स में अपने विचार जरूर रखें
शिव गौरी से बंजारों का उत्पत्ति होने के सम्बन्ध में कुछ ऐसे और भी प्रमाणिक तत्व विद्यमान है जो इस समाज की रूढ़िवादी तौर पर अभी तक प्रचलित है जैसे कि-
1-पुरुष को गौर और स्त्री को गोरणी कहा जाता है जो कि शिवजी की प्रिया गौरा पार्वती को संकेत करता है यह बात नितांत सत्य है कि इस समाज के अतिरिक्त अन्य किसी भी समाज के स्त्री व पुरुष को गौर या गौरणी नहीं कहा जाता है यह भी बंजारा समाज की उत्पत्ति शिवजी से होने का बहुत ही ठोस प्रमाण है
2-बैल पर सवारी करना या उसी के द्वारा जीवोपार्जन करना जो की भगवान शिव शंकर की सवारी नन्दी की ओर संकेत करता है
3-गेरू का व्यापार करना और इसी रंग के तंबू वा कपड़े रखना हालांकि अब धीरे धीरे बहुत कुछ परिवर्तन हो गया है फिर भी अंदाजा लगाया जा सकता है।
4-शिव की जटा के रूप में प्रत्येक पुरुष के सिर पर लटा बाल रखना
5-भांग और गुधरी को प्रत्येक सामाजिक अवसर पर विशेष मानता देना जैसे कि हम सभी जानते हैं हमारे समाज में होली पर मिठाई में भांग मिलाते है और उन्हे सब कोई खाता है।
6-विवाह के समय वर के सिर के बालों पर पानी डालकर वधू की मां का नीना यह स्पष्टता वर को शिव का रूप मानकर उसकी जटा से गंगा का गंगोदक माना गया है।
7-शादी होकर विवाह होते समय लड़की वधू एक बैल (जिसे खूब सजाकर उसे दहेज में सारा सामान मय कपड़ों की गुणी यानी (तागड़ी) से में भरकर बैल पर ला दिया जाता है।) पर खड़ी होकर माता पिता भाई बंधु एवं परिवार वालों को आशीर्वाद देती है जिसे ढाबला कहना कहते हैं उपरोक्त प्रचलित रीति-रिवाजों को देखने से पूर्णता समाज का शिव गौरी से प्रादुर्भाव होना प्रमाणित करता है
यह पहले बताया जा चुका है कि शिव जी ने अपने संकल्प से अनेक गणों की स्थापना कैसे की थी
......................................................................................................................................................................
बंजारों के इतिहास से रिलेटेड और भी विडिओ और जानकारी:-
0 टिप्पणियाँ