बंजारा समाज से आने वाले जाने माने अभिनेता घनश्याम नायक का कल शाम को लगभग 5:30 बजे के उनका निधन हो गया है आज सुबह उनका अन्तिम संस्कार किया गया है
दोस्तों आज की सबसे बड़ी दुखद खबर आपको बता दें कि बंजारा समाज से सने वाले जाने माने अभिनेता घनश्याम नायक का कल शाम को लगभग 5:30 बजे के आस पास उनका निधन हो गया है
आज सुबह उनका अन्तिम संस्कार किया गया है
ये ख़बर सुनकर समूचे बंजारा समाज के साथ साथ पूरे इंडस्ट्री में शोक छाया हुआ है
आपको बता दें कि बंजारा घनश्याम नायक तारक महता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका को रोल निभा रहे थे
लगभग 10 सालों से भी ज्यादा समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की टीम मैंबर बनकर काम कर रहे थे
आपको बता दें कि बंजारा घनश्याम नायक कई दिनो से कैंसर से पीड़ित थे और कुछ महिने पहले उनके दो ऑपरेशन भी हो चूके थे
उनकी उम्र 77 साल की हो चुकी थी जिनकी वजह से वो रेगुलर शूटिंग पर नहीं पहुंच पाते थे पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के अभी भी टीम मैंबर थे
आपको बता दें कि मडाल के जिस हॉस्टिपिटल में वो भर्ती थे वहीं उन्होने कल कल आख़िरी सांस ली थी
बंजारा समाज में व इंस्डस्टी में छाए रहने वाले अभिनेता की ये ख़बर बहुत ही दुखद है
हम अपने दर्शकों व समाज की ओर से भगवान से प्रार्थना करते हैं कि बंजारा घनश्याम नायक को भगवान अपने चरणों में जगह दे और उनकी आत्मा को शान्ती दें
0 टिप्पणियाँ